बेंगलुरु एयरपोर्ट पर ₹40 करोड़ की कोकेन ज़ब्त कर यात्री को किया गया अरेस्ट, दोहा से आया था

बेंगलुरु इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने दोहा से आए एक भारतीय यात्री को गिरफ्तार कर उसके पास से ₹40 करोड़ की कोकेन ज़ब्त की है। डीआरआई के अनुसार, उसके पास सुपरहीरो की 2-कॉमिक्स/पत्रिकाएं थीं जो असामान्य रूप से भारी थीं। अधिकारियों ने कॉमिक्स के कवर में छिपाए गए पाउडर को बरामद किया जो कोकेन था।

Load More