बेंगलुरु की महिला ने की ऑफलाइन व उबर के किराए की तुलना, दिखा साढ़े 4 गुना का अंतर; छिड़ी बहस
बेंगलुरु की एक महिला ने ऑटो रिक्शा के ऑनलाइन और ऑफलाइन किराए की तुलना की है। महिला के X पोस्ट के अनुसार, 2.6 किलोमीटर जाने के लिए उसके ऑटो रिक्शा के मीटर ने ₹39 का किराया दिखाया जबकि उबर ने उसी दूरी के लिए ₹172.45 दिखाया। इस पर कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने ऐप-आधारित किराए को 'पूर्ण शोषण' बताया।