बेंगलुरु के शख्स ने कहा उसके रसोइए ने रखा हुआ है रसोइया व मेड, लोगों ने दी प्रतिक्रिया

बेंगलुरु के शख्स ने रेडिट पर दावा किया है कि उसके रसोइए के पास अपना रसोइया और मेड है। रसोइए ने उसे बताया कि वह मेड को ₹2,000 और कुक को ₹2,500 देता है। एक यूज़र ने लिखा, "मेरा पिछला ड्राइवर स्कॉडा रैपिड से आता था" जबकि दूसरे यूज़र ने लिखा, "हाल ही में...मेरा कुक फ्लाइट से होमटाउन गया था।"

Load More