बेंगलुरु जैसी 'महंगी' जगह पर हर महीने ₹70,000 खर्च कर ₹1 लाख बचा रही युवती, गिनाए खर्चे
एक 23-वर्षीय युवती ने रेडिट पर बताया है कि वह बेंगलुरु जैसी 'महंगी' जगह पर प्रतिमाह ₹70,000 खर्च करने के बावजूद ₹1 लाख बचाती है। उसने बताया, "अकेले रहती हूं...रिमोटली काम करती हूं...फ्लैट के किराए पर ₹27,000, खाने पर ₹15,000, बाहर डिनर पर ₹10,000, तोहफों/शॉपिंग पर ₹10,000...खर्च होते हैं।" इसपर अन्य रेडिट यूज़र ने लिखा, "...आप सही दिशा में हैं।"