बेंगलुरु में होटल के डिस्प्ले बोर्ड पर कन्नड़ों के खिलाफ दिखी अपमानजनक टिप्पणी, केस दर्ज
बेंगलुरु (कर्नाटक) के एक होटल के डिस्प्ले बोर्ड पर कन्नड़ लोगों के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी दिखाई देने के बाद शनिवार को होटल मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पुलिस ने डिस्प्ले बोर्ड को हटा दिया है। पुलिस के मुताबिक, होटल में काम करने वाले 5 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।