बेंगलुरु से कुछ किमी दूर बसा है हिल स्टेशन 'अगुंबे', मालगुड़ी डेज़ से है कनेक्शन

कर्नाटक में शिवमोगा ज़िले के अगुंबे हिल स्टेशन को 'दक्षिण भारत का चेरापूंजी' कहा जाता है। यहां सालाना 7,000 मिमी से अधिक बारिश होती है और यह बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। लेखक आरके नारायण की कहानियों पर आधारित प्रतिष्ठित टेलीविज़न सीरियल 'मालगुड़ी डेज़' की काफी शूटिंग यहां हुई थी। बेंगलुरु से इसकी दूरी करीब 345 किलोमीटर है।

Load More