बांध से टेंशन दे रहा चीन; फिर ड्रैगन की चाल भारत कैसे कर रहा फुस्स?
रॉयटर्स के मुताबिक, भारत को डर है कि तिब्बत में चीन के विशाल बांध में 40 अरब घन मीटर पानी रोकने की क्षमता है जिससे गर्मियों में एक बड़ी नदी का जल प्रवाह 85% तक कम हो सकता है। इस खतरे को कम करने के लिए एनएचपीसी ने अरुणाचल प्रदेश में एक बांध के संभावित स्थल के पास सर्वे किया।