बिक्री बढ़ाने के लिए डेलीहंट की पेरेंट कंपनी व builder.ai ने किया फर्ज़ी कारोबार: रिपोर्ट

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप बिल्डर.एआई ने अपनी बिक्री को गलत तरीके से बढ़ाने के लिए सोशल-मीडिया स्टार्टअप व डेलीहंट की पेरेंट कंपनी वर्से इनोवेशन के साथ बिज़नेस का झूठा प्रचार किया। दोनों कंपनियों ने 2021-24 के बीच नियमित रूप से एक-दूसरे को लगभग समान अमाउंट का बिल भेजा। वर्से ने इन आरोपों को झूठा बताया है।

Load More