बिकवाली की आंधी में भी हल्की गिरावट, ₹100 करोड़ के ऑर्डर से संभला क्रॉम्प्टन का शेयर
क्रॉम्पटन ग्रीव्स के शेयरों में शुक्रवार को 0.48% की गिरावट आई। कंपनी को महाराष्ट्र एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी से राज्यभर में 4,500 ऑफ-ग्रिड सोलर फोटोवोल्टिक वॉटर पंपिंग सिस्टम्स के सप्लाई और इंस्टॉलेशन का ₹100.68 करोड़ का ऑर्डर मिला है। गौरतलब है, यह कॉन्ट्रैक्ट मिनिस्ट्री ऑफ न्यू ऐंड रिन्यूएबल एनर्जी की पीएम कुसुम स्कीम के कंपोनेंट बी के तहत है।