बिग बॉस फेम प्रियंका देशपांडे ने 10 साल बड़े डीजे से रचाई दूसरी शादी
प्रसिद्ध तमिल टीवी प्रेज़ेंटर और बिग बॉस तमिल सीज़न 5 की प्रतिभागी प्रियंका देशपांडे (32) ने दूसरी बार शादी रचा ली है। उन्होंने चेन्नई में एक समारोह में डीजे वासी साची से शादी रचाई है जो उम्र में देशपांडे से 10 साल बड़े हैं और शादी की तस्वीरों में वासी साची की सफेद दाढ़ी और बाल दिख रहे हैं।