बंगाल में क्लासरूम में टपकती छत के नीछे छाता लेकर पढ़ते दिखे छात्र, वीडियो आया सामने
पश्चिम बंगाल के हुगली में एक क्लासरूम में बारिश के दौरान छात्रों के टपकती छत के नीचे बैठकर पढ़ने का मामला सामने आया है। बारिश के पानी से बचने के लिए छात्र हाथों में छाता लेकर बैठने पर मजबूर हैं। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इसका वीडियो शेयर करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा है।