बंगाल में दूसरे धर्म में शादी करने पर परिवार ने ज़िंदा बेटी का किया 'अंतिम संस्कार'

पश्चिम बंगाल के कृष्णगंज में एक परिवार ने बेटी के दूसरे धर्म में शादी करने पर नाराज़ होकर ज़िंदा बेटी का 'अंतिम संस्कार' कर दिया। परिवार ने कहा, "उसने हमारे पास कोई रास्ता नहीं छोड़ा। उसने परिवार का अपमान किया। इसलिए परंपरा का पालन करते हुए, हम उसे 'मृत' मानते हैं।" परिवार के कई सदस्यों ने सिर भी मुंडवाया है।

Load More