बंगाल में रात में सोते समय पत्नी की नाक को दांत से काटकर खा गया पति, सुंदरता से थी जलन

नदिया (पश्चिम बंगाल) में एक शख्स द्वारा रात में सोते समय अपनी पत्नी की नाक को दांत से काटकर खाने का मामला सामने आया है। पीड़िता के मुताबिक, पति अक्सर उसकी नाक की तारीफ कर कहता था कि उसकी नाक बहुत अच्छी है और वह उसे काटकर खा लेगा। बकौल पीड़िता, पति ने सुंदरता से जलन के चलते ऐसा किया।

Load More