बाघ ने भारतीय क्रिकेटर मिन्नू मणि के करीबी रिश्तेदार की केरल में ली जान

45 वर्षीय आदिवासी महिला राधा की शुक्रवार को केरल के वायनाड ज़िले में बाघ ने जान ले ली। वह केरल वन विभाग के एक अस्थाई वॉचर की पत्नी और भारतीय महिला क्रिकेटर मिन्नू मणि की आंटी थीं। मिन्नू ने कहा, "मुझे उम्मीद है...अधिकारी जल्द से जल्द बाघ को पकड़ लेंगे और इलाके के लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।"

Load More