बुज़ुर्ग को हाथ-पैर बांधकर कार में छोड़ा, खुद ताजमहल देखने चला गया पूरा परिवार

आगरा (यूपी) में गुरुवार को एक पर्यटक परिवार बुज़ुर्ग को तपती गर्मी में हाथ-पांव बांधकर कार में बंद कर ताजमहल घूमने चला गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, कार में बंद बेसुध हालत में पड़े बुज़ुर्ग को देखकर गार्ड्स ने कार के शीशे का लॉक तोड़कर उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। बकौल रिपोर्ट्स, कार पर महाराष्ट्र शासन का स्टिकर लगा था।

Load More