बिज़नेस शुरू करने के लिए ₹20 लाख तक का लोन देती है सरकार, जानें स्कीम की डिटेल्स
केंद्र सरकार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोगों को बिज़नेस शुरू करने के लिए ₹20 लाख तक लोन देती है। योजना के तहत बैंक 4 अलग-अलग कैटेगरी शिशु, किशोर, तरुण और तरुण प्लस में लोन देते हैं। शिशु कैटेगरी में ₹50,000, किशोर में ₹50,000-5,00,000, तरुण में ₹5-10 लाख और तरुण प्लस में ₹10-20 लाख तक का लोन दिया जाता है।