बेटे के गृह प्रवेश में जा रहा था अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मरने वाला दंपति, सदमे में है बेटा
अहमदाबाद से लंदन जा रहे विमान के क्रैश होने से मरने वाले लोगों में पिनाकिन शाह और उनकी पत्नी रूपाबेन शामिल हैं। वे अपने बेटे रुशब से मिलने के लिए जा रहे थे जिन्होंने हाल ही में ग्लासगो (स्कॉटलैंड) में मकान खरीदा था और गृह प्रवेश का कार्यक्रम रखा था। इस हादसे के बाद रुशब गहरे सदमे में हैं।