बेटे ने कहा था- 'सोनम मुझमें इंटरेस्ट नहीं ले रही'; उसने शादी के लिए मना किया था: राजा की मां
राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने बताया है कि बेटे ने सोनम से शादी के लिए मना किया था। 'दैनिक भास्कर' ने उनके हवाले से लिखा, "बेटे ने कहा था- सोनम मुझमें इंटरेस्ट नहीं ले रही।" राजा की मां ने कहा, "मैंने सोनम से इस बारे में बात की...तब उसने ऑफिस के काम में व्यस्त होने की बात कही।"