बोट के बाद अर्बन कंपनी के IPO को भी सेबी से मिली मंज़ूरी, ₹1,900 करोड़ का होगा इश्यू

होम सर्विसेज़ देने वाली अर्बन कंपनी के ₹1,900 करोड़ के आईपीओ को सेबी से मंज़ूरी मिल गई है। बकौल रिपोर्ट, इसमें ₹429 करोड़ का फ्रेश इश्यू व ₹1,471 करोड़ का ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) होगा। कंपनी इस फंड का इस्तेमाल टेक्नोलॉजी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, नए ऑफिस खोलने आदि में करेगी। इससे पहले सेबी ने बोट के आईपीओ को भी मंज़ूरी दी थी।

Load More