बॉडी शेमिंग से तंग आकर नेहा भसीन ने 20 वर्ष की उम्र में की थी आत्महत्या की कोशिश

गायिका नेहा भसीन ने खुलासा किया है कि 20 वर्ष की उम्र में उन्होंने 50 किलो वज़न होने के बावजूद बॉडी शेमिंग के कारण आत्महत्या करने की कोशिश की थी। उन्होंने बताया, "जिस चैनल से मैं जुड़ी थी...उसके एक आदमी ने कहा, 'देखो, तुम बहुत मोटी हो।' मैं घर गई और गुस्से में फैट बर्नर की आधी बोतल खा ली।"

Load More