बाढ़ प्रभावित इलाके में पहुंची कंगना से महिला ने कहा- फोटो खिंचाने आई हो; उन्होंने दिया जवाब
काफी आलोचना के बाद बीजेपी सांसद व ऐक्ट्रेस कंगना रनौत अपने संसदीय क्षेत्र मंडी (हिमाचल प्रदेश) के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सराज पहुंचीं। इस दौरान कंगना से एक महिला ने कहा, "अब सिर्फ फोटो खिंचाने आई हो क्या। ऐसा थोड़ी होता है कि 2 आदमी पकड़ो, फोटो खिंचाओ और चलते बनो।" इसपर कंगना ने कहा, "मेरे पास कौनसी कोई कैबिनेट है?"