बीते हफ्ते सकारात्मक रहा FPI का रुख, भारतीय इक्विटी में किया ₹1209 करोड़ का शुद्ध निवेश

नैशनल सिक्योरिटीज़ डिपॉज़िटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के अनुसार, विदेशी निवेशकों (एफपीआई) ने बीते हफ्ते (16-20 जून) भारतीय शेयर बाज़ार में ₹1,209 करोड़ का शुद्ध निवेश किया। बकौल एनएसडीएल, यह खरीद ब्लॉक डील और एफटीएसई रिबैलेंसिंग के चलते हुई। हालांकि, वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण विदेशी निवेश दबाव में है जिसके कारण जून में अब भी ₹4,192 करोड़ की शुद्ध निकासी दर्ज है।

Load More