बाथरूम में कैमरे लगे हैं, हमारा वीडियो बना है: यूपी के PAC कैंप में ट्रेनिंग ले रहीं रिक्रूट्स
गोरखपुर (यूपी) के पीएससी कैंप में ट्रेनिंग ले रहीं महिला रिक्रूट्स का आरोप है कि सेंटर के बाथरूम में कैमरे लगे हैं और उनका वीडियो बनाया गया है। वहीं, रिक्रूट्स का कहना है कि ट्रेनिंग सेंटर में 360 लड़कियों के ठहरने का इंतज़ाम है जबकि 600 लड़कियां रह रही हैं। डीआईजी रोहन पी को सेंटर से हटा दिया गया है।