बौद्ध और सिख समुदाय के श्रद्धालुओं को तीर्थ यात्रा कराएगी उत्तर प्रदेश सरकार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘बौद्ध तीर्थ दर्शन योजना’ और ‘पंच तख्त यात्रा योजना’ शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत बौद्ध और सिख समुदाय के श्रद्धालुओं को प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति ₹10,000 का अनुदान मिलेगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।