बंद होने से पहले 22 गुना सब्सक्राइब हुआ एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेस का आईपीओ

एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेस लिमिटेड के आईपीओ को बोली के अंतिम दिन गुरुवार को 22 गुना तक सब्सक्राइब किया गया। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ के तहत 1.51 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 33.52 करोड़ शेयरों की बोलियां मिलीं। बकौल रिपोर्ट, ग्रे मार्केट में यह शेयर ₹33 प्रीमियम पर पहुंच गया यानी यह ₹413-433 तक लिस्ट हो सकता है।

Load More