बादशाह ने 'डुआ लिपा के साथ बच्चे पैदा करना चाहता हूं' कमेंट पर दी सफाई, फिर से हुए ट्रोल

रैपर बादशाह ने सिंगर डुआ लिपा को लेकर 'मैं उनके साथ बच्चे पैदा करना चाहूंगा' कमेंट पर सफाई दी है। उन्होंने कहा, "एक महिला को अपने बच्चों की मां बनाने की इच्छा व्यक्त करना एक महिला के लिए सबसे खूबसूरत कॉम्प्लिमेंट्स में से एक है...मेरी नहीं तुम्हारी सोच सामने आई है।" फिर से बादशाह की आलोचना हो रही है।

Load More