बादशाह ने पूछा- 'गारंटीड मुनाफे के लिए कहां निवेश करूं?'; निखिल कामत ने दिया जवाब

ज़ीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत से उनके पॉडकास्ट में रैपर बादशाह ने पूछा है कि अगर उनके पास ₹3 करोड़ हैं तो उन्हें गारंटीड प्रॉफिट के लिए कहां निवेश करना चाहिए। कामत ने जवाब में 'एनर्जी ट्रांज़िशन सेक्टर' कहा। कामत ने जीवाश्म ईंधन से अक्षय ऊर्जा स्रोतों की ओर ग्लोबल शिफ्ट को एक बड़ा और महत्वपूर्ण मौका बताया।

Load More