बंधुआ मज़दूरी से बचने के लिए अपना कटा हाथ लेकर 150 km पैदल चला बिहार का 15 वर्षीय किशोर
जींद (हरियाणा) में एक डेयरी फार्म में कथित तौर पर बंधुआ मज़दूरी से बचने के लिए बिहार का एक 15-वर्षीय किशोर अपना कटा हुआ बायां हाथ लेकर करीब 150-किलोमीटर पैदल चला। किशोर ने बताया कि उसे बंधक बनाया गया था जहां केवल चारा कटिंग मशीन चलाने के लिए ही उसे बाहर निकाला जाता था और वहीं उसका हाथ कटा था।