बिना कोचिंग के इस गांव की लड़की ने UPSC परीक्षा में हासिल की थी 51वीं रैंक, जानिए कैसे

भिवानी (हरियाणा) के बामला गांव में रहते हुए तैयारी कर निशा ग्रेवाल ने यूपीएससी परीक्षा 2020 में पहले ही प्रयास में 51वीं रैंक हासिल की थी। उन्होंने किसी कोचिंग के बिना सिर्फ बुज़ुर्ग दादा और रिटायर्ड गणित शिक्षक रामफल ग्रेवाल की मदद से यह सफलता हासिल की थी। उन्होंने सख्ती से पढ़ाई करते हुए टीवी-मोबाइल से दूरी बना ली थी।

Load More