बिना जिम जाए महिला ने 7 महीने में घटाया 40 किलो वज़न, ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हर कोई हुआ हैरान
दिल्ली की साक्षी शर्मा नामक महिला ने बिना जिम जाए सिर्फ डाइट बदलकर 7 महीनों में 40 किलोग्राम वज़न कम किया है। साक्षी ने बताया कि उन्होंने इसके लिए रोज़ 3-4 लीटर पानी पीना शुरू किया व कुकिंग ऑयल की जगह घर पर बना देसी घी इस्तेमाल किया और बाज़ार के स्नैक्स, पराठे व डीप फ्राइड आइटम्स नहीं खाए।