बिना प्रचार के हर महीने ₹8 करोड़ कमाता है हरियाणा का यह ढाबा

इंस्टाग्राम क्रिएटर रॉकी सग्गू कैपिटल ने बताया है कि हरियाणा स्थित अमरीक सुखदेव ढाबा बिना प्रचार-विज्ञापन के ₹8 करोड़/माह कमाता है। उन्होंने बताया कि आज यह ढाबा सालाना करीब ₹100 करोड़ कमाता है और हर दिन 5,000 से 10,000 ग्राहकों को सर्व करता है। बकौल रॉकी, इसे संभालने के लिए उनके पास करीब 500 कर्मचारियों की टीम है।

Load More