बोन ट्यूमर से जिंदगी की जंग हार गई रणथंभौर की मशहूर बाघिन एरोहेड, हुआ निधन
रणथंभौर की प्रसिद्ध और साहसी बाघिन T-84 'एरोहेड' का निधन हो गया। बोन ट्यूमर से पीड़ित एरोहेड ने जोगी महल क्षेत्र में अंतिम सांस ली। रणथंभौर की बाघिन 'मछली' की वंशज एरोहेड मगरमच्छों का शिकार करने के लिए जानी जाती थी। उसने चार शावकों को जन्म दिया और 50+ बाघों के वंश की प्रमुख रही। वन विभाग ने श्रद्धांजलि दी।