बीबी को कॉल लगाओ, शांति वार्ता करने जा रहे हैं: इज़रायल-ईरान सीज़फायर वार्ता से पहले ट्रंप
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने शनिवार रात इज़रायल और ईरान के बीच सीज़फायर वार्ता शुरू करने के निर्देश दिए थे। बकौल रिपोर्ट, वाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रंप ने कहा, "बीबी (इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू) को कॉल लगाओ। हम शांति वार्ता करने जा रहे हैं।"