बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान को धमकी देने वाला आरोपी त्रिनिदाद से अरेस्ट, मुंबई लाया गया
मुंबई पुलिस ने दिवंगत एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को धमकी भरे ईमेल भेजने के मामले में इंटरपोल की मदद से एक आरोपी को त्रिनिदाद और टोबैगो से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 35 वर्षीय मोहम्मद दिलशाद मोहम्मद नौवेद के रूप में हुई है और उसे आगे की जांच के लिए मुंबई लाया गया है।