बाबर की चर्चाओं के बीच कामरान को भी तवज्जो दें: उनके डेब्यू टेस्ट शतक पर अश्विन

भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ कामरान गुलाम के डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ने पर X पर लिखा, "बाबर आज़म की चर्चाओं के बीच कामरान को भी तवज्जो दें जिसने कठिन परिस्थिति में आकर शतक जड़ा।" एक यूज़र ने इस पोस्ट पर कमेंट किया, "अश्विन जैसे खिलाड़ी द्वारा की गई सराहना बहुत मायने रखती है।"

Load More