बीमारी से ज़्यादा खतरनाक इलाज है, शुरुआती 8 महीने बहुत मुश्किल थे: कैंसर से जूझने पर किरण खेर

अभिनेत्री व पूर्व बीजेपी सांसद किरण खेर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ब्लड कैंसर से जूझने का अनुभव साझा किया है। किरण ने बताया, "बीमारी से खतरनाक उसका इलाज है। शुरुआत के 6-8 महीने बहुत मुश्किल थे...कैंसर से जंग जारी रहती है।" बकौल किरण, इलाज के दौरान उन्होंने रिएलिटी शो 'इंडियाज़ गॉट टैलेंट' की शूटिंग जारी रखी थी।

Load More