बुमराह की 'गूगल कर मेरे रिकॉर्ड्स देखो' टिप्पणी पर मस्क और सुंदर पिचाई ने दी प्रतिक्रिया
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने पत्रकार से 'आपको गूगल करना चाहिए कि एक टेस्ट ओवर में सबसे ज़्यादा रन किसने बनाए हैं' कहते पेसर जसप्रीत बुमराह के वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, "मैंने गूगल किया...जो कमिंस की गेंद पर छक्का मार सकता है वह बैटिंग तो जानता ही है।" वहीं, उद्योगपति एलन मस्क ने कमेंट किया, "नाइस।"