बायोपिक में शेख हसीना की भूमिका निभाने वालीं मशहूर बांग्लादेशी अभिनेत्री नुसरत हुईं अरेस्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश की अभिनेत्री नुसरत फारिया को ढाका के एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। उन्हें पिछले साल जुलाई में अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ हुए जन विद्रोह के दौरान हत्या के प्रयास से संबंधित एक मामले में पकड़ा गया है। वह बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान की बायोपिक में शेख हसीना की भूमिका निभा चुकी हैं।