ब्रेक की ज़रूरत है, धन्यवाद: 'मोटापे' के कारण मुंबई की टीम से बाहर किए जाने के बाद पृथ्वी शॉ

शरीर में 35% बॉडी फैट होने के कारण मुंबई की रणजी टीम से बाहर किए जाने के बाद बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, "एक ब्रेक की ज़रूरत है, धन्यवाद।" 24-वर्षीय शॉ को टीम में वापस आने से पहले प्रशिक्षण लेने के लिए कहा गया है। मुंबई को 26 अक्टूबर से त्रिपुरा के खिलाफ खेलना है।

Load More