बुर्किना फासो में हुआ भीषण आतंकी हमला, जिहादियों ने 100 से अधिक लोगों को मारा
बुर्किना फासो के उत्तरी इलाके में रविवार को आतंकियों ने एक सैन्य अड्डे और जिबो शहर समेत कई जगहों को निशाना बनाकर आतंकी हमला किया जिसमें 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई। आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़े जिहादी समूह 'जमात नसर अल-इस्लाम वल-मुस्लिमीन (जेएनआईएम) ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है। मारे गए लोगों में अधिकतर सैनिक हैं।