ब्राज़ील में महिला ने एक्स की नई पार्टनर को भेजे ज़हरीले अंडे, खाने पर 7 वर्षीय बेटे की मौत

ब्राज़ील में ईस्टर के मौके पर एक 35 वर्षीय महिला ने अपने पूर्व प्रेमी की मिरियन लीरा नामक नई पार्टनर को ज़हरीले ईस्टर अंडे भेजे जिसे खाने से मिरियन के 7 वर्षीय बेटे की मौत हो गई है। बकौल रिपोर्ट्स, महिला ने कूरियर के ज़रिए अंडे भेजे थे जिस पर लिखा था, 'प्यार के साथ...मिरियन लीरा को हैप्पी ईस्टर'।

Load More