ब्रिटेन, अमेरिका व कनाडा के सिखों को फ्री मिलेगा ऑनलाइन वीज़ा: पाक के गृह मंत्री
पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा है कि अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा से आने वाले सिख श्रद्धालुओं को 30 मिनट के अंदर मुफ्त ऑनलाइन वीज़ा दिया जाएगा। उन्होंने लाहौर में सिख तीर्थयात्रियों के एक दल का स्वागत करते हुए स्वीकार किया कि अतीत में सिख तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान की यात्रा के दौरान कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।