बारिश के मौसम में सेहत पर भारी पड़ने वाली इन 6 बड़ी गलतियों से बचें
एनएचएम यूपी ने बताया है कि बारिश के मौसम में लोग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक कौन-कौनसी 6 आम गलतियां करते हैं। इनमें अस्वच्छ स्ट्रीट फूड का सेवन, घर/ऑफिस के पास पानी एकत्रित होने देना, गीले कपड़ों/जुराबों को देर तक न सूखने देना, मच्छरों से बचाव न करना, गीले कपड़े पहनना और हाथों को सही से न धोना शामिल है।