बारिश में घायल डिलीवरी एजेंट को कंपनी ने 2 और ऑर्डर डिलीवर करने को कहा, दी ये दलील

सिंगापुर में एक डिलीवरी ड्राइवर बारिश के बीच घायल हो गया लेकिन कंपनी ने उसे 2 और डिलीवरी करने को कहा। ड्राइवर ने जब कंपनी एक्ज़ीक्यूटिव को चोट की तस्वीर दिखाते हुए किसी और डिलीवरी पार्टनर को ऑर्डर असाइन करने को कहा तो उससे कहा, "जब चोट और बारिश का पता था तो ऑर्डर स्वीकार ही नहीं करना चाहिए था।"

Load More