ब्राह्मणों का काम पूजा-पाठ कराना है, दखलअंदाज़ी देंगे तो झगड़ा होगा ही: कथावाचक केस पर राजभर

उत्तर प्रदेश के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने इटावा में पिछड़ी जाति के कथावाचक का सिर मुंडवाए जाने के मामले पर 'आज तक' से कहा, "ब्राह्मणों का काम पूजा-पाठ करना, कराना है...वहां दखलअंदाज़ी देंगे तो झगड़ा तो होगा ही।" पिछड़ी जाति के कथावाचक संत सिंह यादव का कथित तौर पर सिर मुंडवाने के बाद उन पर मूत्र छिड़का गया था।

Load More