ब्राज़ील के मेट्रो स्टेशन में 74 वर्षीय बेघर बुज़ुर्ग ने कथित तौर पर खुद को लगाई आग
साओ पाउलो (ब्राज़ील) के साओ बेंटो मेट्रो स्टेशन में एक 74-वर्षीय बेघर बुज़ुर्ग ने कथित तौर पर खुद को आग लगा ली जिससे स्टेशन पर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें बुज़ुर्ग शांत खड़ा हुआ और आग में झुलसता नज़र आ रहा है। यह घटना 30 मई को घटित हुई।