ब्रह्मांड में 'महा सुरंगों' के नेटवर्क की हुई खोज

खगोलविदों ने ब्रह्मांड में महा सुरंगों (कॉस्मिक टनल्स) के नेटवर्क का पता लगाया है जो हमारे सौरमंडल को सुदूर स्थित आकाशगंगाओं से जोड़ती हैं। इस खोज से इसके संकेत मिलते हैं कि अंतरिक्ष निर्वात नहीं है बल्कि प्राचीन तारकीय (स्टेलर) घटनाओं द्वारा बनी एक संरचना है। वैज्ञानिकों ने इसके लिए eRosita ऑब्ज़र्वेटरी के एक्स-रे डेटा का इस्तेमाल किया।

Load More