बुली करने वाले को 1 इंच दो तो वह 1 मील ले लेता है: भारत पर ट्रंप के टैरिफ के बाद चीनी राजदूत
भारत में चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने भारत पर टैरिफ बढ़ाकर 50% करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की तुलना 'बुली करने वाले बदमाश' से की है। उन्होंने X पर लिखा, "बुली करने वाले को एक इंच दो, तो वह एक मील ले लेगा।" इससे पहले भारत स्थित चीनी दूतावास ने टैरिफ को लेकर भारत का समर्थन जताया था।