बोल, सुन व देख नहीं पाने वाली एमपी की महिला की लगी सरकारी नौकरी

इंदौर (मध्य प्रदेश) में बोलने, सुनने व देख पाने में अक्षम गुरदीप कौर वासु नामक 34 वर्षीय महिला ने सरकारी नौकरी हासिल कर ली है। 'पीटीआई-भाषा' ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि उन्हें बहु-विकलांगता की श्रेणी में चतुर्थ श्रेणी की कर्मचारी के तौर वाणिज्यिक कर विभाग में नियुक्ति मिली है। गुरदीप ने 12वीं तक की शिक्षा हासिल की है।

Load More