बाल काटे, गोबर खिलाया, मारा-पीटा; एमपी में 2 युवकों संग हुई अमानवीयता का वीडियो हुआ वायरल
सिहोर (एमपी) में बेकाबू भीड़ द्वारा 2 लड़कों संग अमानवीय व्यवहार किए जाने का वीडियो वायरल हो गया है। भीड़ ने युवकों के सिर के बाल काटे, उन्हें गोबर खिलाया, लड़कियों के कपड़े पहनाए और उनके साथ मारपीट की। युवकों को यातना दिए जाने की वजह का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन अधिकतर लोग बेलदार समाज के बताए गए हैं।